Breaking News

Tuesday 31 October 2017

Nokia 2 Smartphone हुआ भारत मे लांच, जाने फीचर और कीमत

                Nokia 2 smartphone
विश्वसनीय स्मार्टफोन कंपनी Nokia ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2 भारत में लांच कर दिया है, Nokia में जब से अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम देना शुरु किया है तब से Nokia स्मार्टफोन में लोगो की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।

इससे पहले Nokia ने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई सारे स्मार्टफोन को लांच किया था लेकिन इन सभी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अपनी जगह नहीं बना पाया, इसी को देखते हुए Nokia ने फिर से अपने आप को मजबूत करने के लिए सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड में कदम रखा है। आपको बता दें कि Nokia स्मार्टफोन को अब एच एम डी ग्लोबल कंपनी बनाती है जो फिनलैंड की कंपनी है। वैसे आपको ये भी बता दें कि Nokia कि यह पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है इससे पहले Nokia चार और स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है।

आगे हम आपको बताने जा रहे हैं नोकिया के नए स्मार्ट फोन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में नोकिया के नए स्मार्ट फोन में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है और इसकी डिस्प्ले की रेज्युलेशन 720x1280 पिक्सेल है, नोकिया के नए स्मार्ट फोन की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Nokia 2 Smartphone

नोकिया के नए स्मार्ट फोन में प्रोसेसर के तौर पर 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैप ड्रैगन 212 का प्रोसेसर लगाया गया है,  यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा पर चलेगा, इसके साथ कंपनी ने यह दावा किया है कि आने वाले समय में इस स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो का अपडेट दिया जाएगा, इस स्मार्ट फोन में 1जीबी की रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, इसके स्टोरेज को यूजर 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकता है।

नोकिया 2 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है और सेल्फी लेने और वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। 

Nokia 2 स्मार्ट फोन में पावर बैकअप के लिए 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो कि इस स्मार्टफोन की सबसे प्लस पॉइंट है। अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के फिजिकल डायमेंशन के बारे में तो आपको बता दें इस स्मार्टफोन की लंबाई 143.5 मिलीमीटर, चौड़ाई 71.3 मिलीमीटर और मोटाई 9.3 मिलीमीटर है।

Nokia 2 smartphone

Nokia 2 Smartphone के मुख्य स्पेसिफिकेसन और फीचर्स


डिस्प्ले          -  5 इंच
बैटरी क्षमता    - 4100 एमएएच
प्रोसेसर        - 1.3 गीगाहर्ट्ज़  क्वाड कोर
फ्रंट कैमरा     - 5 मेगपिक्सेल
रिज़ॉल्यूशन    - 720x1280 पिक्सल
रैम                - 1 जीबी
ओएस           - एंड्रॉ़यड 7.0 नूगा
स्टोरेज           - 8 जीबी
रियर कैमरा    - 8 मेगापिक्सल
कीमत           - 7,300 रुपये ( अनुमानित)


















Read more ...
Designed By