Breaking News

Monday 8 June 2020

Redmi Earbuds S भारत मे लॉंच, यह है काफी किफ़ायती

चीनी  दिग्गज एलेक्ट्रोनिक कंपनी  शाओमि  ने Redmi Earbuds S को भारत में 27 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया है। ओर इसी समय से आप इस डिवाइस को आप लोग अमेज़न इंडियामी डॉट कॉममी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो आउटलेट्स से खरीद सकते है।


कंपनी ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में Mi True Wireless Earphones 2 को उतारा था। रेडमी के इस Earbuds की कीमत 1,799 रुपये है जो की किसी प्रतिस्थित ब्रांड का सबसे किफ़ायती ईयरबड्स है, किफायती Redmi Earbuds S के ज़रिए कंपनी ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। रेडमी के यह ईयरफोन अभी सिर्फ ब्लैक रंग में उपलब्ध है और यह लेटैस्ट ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

देखने सेऐसा अगता है कि भारत में लॉन्च किया गया ईयरबड्स Redmi AirDots S का ही अवतार है। लेकिन दोनों की कीमत में 700 रुपये का अंतर है। वहीं दूसरी तरफनया ट्रूली वायरलेस ईयरफोन हाल ही में लॉन्च किए गए Mi True Wireless Earphones 2 से काफी सस्ता हैक्योंकि वो पुराना एयरफोन 4,499 रुपये में बेचा जाता है।

Redmi Earbuds S features, specifications, रेडमी ईयरबड्स एस

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है, Redmi Earbuds S ट्रू वायरलेस ईयरफोन को केवल एक ही रंग में लॉन्च किया गया हैजो है ब्लैक। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का का इस्तेमाल किया गया है। रेडमी ईयरफोन्स 7.2 मिलीमीटर ड्राइवर से लैस है और खास बात यह है कि इसमें पानी से बचाव के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन शामिल है। ईयरफोन का वज़न 4.1 ग्राम है।



रेडमी ईयरबड्स एस ट्रू वायरलेस ईयरफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह प्रति चार्ज में चार घंटे तक चल सकते हैं। यदि चार्जिंग केस के बैटरी बैकअप को भी जोड़ दिया जाए तो यह कुल 12 घंटे तक के इस्तेमाल किया जा सकता है। Redmi Earbuds S पर गेमिंग यूजर्स को लो-लेटेंसी मोड का भी फायदा मिलेगाजिससे स्मार्टफोन से ईयरफोन तक साउंड ट्रांस्फर होने में कम देरी लगाएगा।

 

इसके अलावा यह Realtek RTL8763BFR ब्लूटूथ चिप के साथ आता हैजिसकी वजह से इसमें वॉयस असिस्टेंट और बाहरी नॉयज में कमी के लिए सपोर्ट मिलता है।

 

रेडमी ईयरबड्स एस आज की तारीख में भारत में किसी नामी ब्रांड का सबसे किफायती वायरलेस ईयरफोन है। मार्केट में Noise, Boat और कई अन्य ब्रांड इस प्राइस रेंज के आसपास प्रोडक्ट बेचते हैं। इस सेगमेंट में भी Xiaomi के सामने है Realme, जिसने कुछ दिन पहले ही 2,999 रुपये में अपने Realme Buds Air Neo ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च किया था। हालांकिइस प्रोडक्ट के निशाने पर वाकई में शाओमी का Mi True Wireless Earphones 2 हैं।


Read more ...
Designed By