Breaking News
Showing posts with label Celkon. Show all posts
Showing posts with label Celkon. Show all posts

Monday, 20 October 2014

सेलकॉन ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Nova A352E, कीमत 1999 रु.

celkon campus Nova A352E, Celkon Campus Nova A352E, Celkon Campus Nova A352E smartphone, Campus Nova A352E handset in the Indian market,  budget friendly Android smartphone,  Celkon, mobile,

अगर आप  1,999 में मोबाइल के बारे में सुनेंगे तो आप यही कहेंगे इतने में कौन सा स्‍मार्टफोन मिलता है। लेकिन सेलकॉन ने 1,999 में इस दिवाली अपने उपभोक्‍ताओं के लिए ड्युल सिम स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें एंड्रायड का जैलीबीन ओएस दिया गया है। इससे पहले फायरफॉक्‍स ओएस के साथ इंटेक्‍स क्‍लाउड FX और फायर वन स्‍मार्टफोन 2299 रुपए में लांच हो चुके हैं। सेलकॉन के कैम्‍पस नोवा A352E में ड्युल सिम के साथ 3.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 320x480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर और 256 एमबी रैम इनबिल्‍ड है।

सेलकॉन के इस स्मार्टफोन में बहुत बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप किसी हाई फीचर्स या लेटेस्ट फीचर्स वाले एंड्रॉइड फोन की उम्मीद कर रहे हैं तो ये आपको निराश कर सकता है। इस फोन की यूएसपी इसकी कम कीमत ही है। ये फोन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जिन्हें फीचर फोन का बैकअप चाहिए।

इसके कैमरा फीचर पर नजर डालें तो इमसें 2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, 512 एमबी इंटरनल मैमोरी और 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन के साथ दिया गया है। पॉवर बैकप के लिए 1400 एमएएच की बैटरी और कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो सेलकॉन कैंपस नोवा में जीपीआरएस, एज, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं। सेलकॉन का कैंपस नोवा ए 352 ई खासतौर से स्‍नैपडील में बिक्री के लिए 23 अक्‍टूबर से मिलना शुरु हो जाएगा।


Highlights


  • - 1 GHz Single Core Processor
  • - 256 MB RAM
  • - 3.5 Inch HVGA Capacitive Touchscreen Display
  • - Dual SIM
  • - 2MP Rear Camera
  • - 2G
  • - WiFi
  • - Bluetooth/FM
  • - 1400 MAh Battery.

Read more ...
Designed By