चीनी दिग्गज एलेक्ट्रोनिक कंपनी शाओमि ने Redmi Earbuds S को भारत में 27 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया है। ओर इसी समय से आप इस डिवाइस को आप लोग अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो आउटलेट्स से खरीद सकते है।
कंपनी ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में Mi True Wireless Earphones 2 को उतारा था। रेडमी के इस Earbuds की कीमत 1,799 रुपये है जो की किसी प्रतिस्थित ब्रांड का सबसे किफ़ायती ईयरबड्स है, किफायती Redmi Earbuds S के ज़रिए कंपनी ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। रेडमी के यह ईयरफोन अभी सिर्फ ब्लैक रंग में उपलब्ध है और यह लेटैस्ट ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है।
देखने सेऐसा अगता है कि भारत में लॉन्च किया गया ईयरबड्स Redmi AirDots S का ही अवतार है। लेकिन दोनों की कीमत में 700 रुपये का अंतर है। वहीं दूसरी तरफ, नया ट्रूली वायरलेस ईयरफोन हाल ही में लॉन्च किए गए Mi True Wireless Earphones 2 से काफी सस्ता है, क्योंकि वो पुराना एयरफोन 4,499 रुपये में बेचा जाता है।
Redmi Earbuds S features, specifications, रेडमी ईयरबड्स एस
रेडमी ईयरबड्स एस ट्रू वायरलेस ईयरफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह प्रति चार्ज में चार घंटे तक चल सकते हैं। यदि चार्जिंग केस के बैटरी बैकअप को भी जोड़ दिया जाए तो यह कुल 12 घंटे तक के इस्तेमाल किया जा सकता है। Redmi Earbuds S पर गेमिंग यूजर्स को लो-लेटेंसी मोड का भी फायदा मिलेगा, जिससे स्मार्टफोन से ईयरफोन तक साउंड ट्रांस्फर होने में कम देरी लगाएगा।
इसके अलावा यह Realtek RTL8763BFR ब्लूटूथ चिप के साथ आता है, जिसकी वजह से इसमें वॉयस असिस्टेंट और बाहरी नॉयज में कमी के लिए सपोर्ट मिलता है।
रेडमी ईयरबड्स एस आज की तारीख में भारत में किसी नामी ब्रांड का सबसे किफायती वायरलेस ईयरफोन है। मार्केट में Noise, Boat और कई अन्य ब्रांड इस प्राइस रेंज के आसपास प्रोडक्ट बेचते हैं। इस सेगमेंट में भी Xiaomi के सामने है Realme, जिसने कुछ दिन पहले ही 2,999 रुपये में अपने Realme Buds Air Neo ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च किया था। हालांकि, इस प्रोडक्ट के निशाने पर वाकई में शाओमी का Mi True Wireless Earphones 2 हैं।